हम सब को पता है कि हमारे जीवन का हर काम एक नियम के अनुसार होता है, कहने का मतलब यह है कि हम जहॉं भी काम करते हैं जैसे कि – घर, विद्यालय (school) , कार्यालय (office) या फिर और किसी जगह पर तो हम अपने काम को एक क्रमबद्ध तरीके से करते हैं, तभी काम सही और सटीक हो पाता है। बस इसे ही हम एल्गोरिथ्म (Algorithm)कहते हैं। हमारे जीवन में हर जगह ही एल्गोरिथ्म के अनुसार काम होता है, इसे हम उदाहरण के माध्यम से समझने की कोशिश करेंगे –
दैनिक जीवन में Algorithm:-
हम जब भी कोई काम की शुरूआत करने का सोचते हैं, तो पहले हम यह तय करते हैं कि कौन सा काम पहले और कौन सा काम हम बाद में करेंगे। एक नियम बनाते हैं और उस नियम को मानते हुए हम अपना काम करते हैं।
जैसे :- खाना बनाना ( कोई ऐसा इंसान जिसे खाना बनाना नहीं आता हो वो पहले खाना बनाने की विधी खोजेंगे और चरण-दर-चरण नियम को मानते हुए वो खाना बनाऐंगें) ।

गणित में Algorithm:-
किसी भी समस्या को (समीकरण) को हल करने के लिए जो नियम बानाए गए हैं उसे हम चरण-दर-चरण मानते हुए अपने समीकरण का हल प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे :- जोड़ ( जब हम किसी दो अंक को जोड़ते हैं, 85 + 47 = 132 तो इसमें पहले से यही नियम है कि इकाई अंक को इकाई अंक के साथ और दहाई अंक को दहाई अंक के साथ जोड़ा जाऐगा और इकाई अंक का जो शेष बचेगा वो दहाई वाले अंक में जुड़ जाऐगा। )
यह जो नियम का एक लिस्ट होता है हर काम के लिए जो काम को बेहतर, स्पष्ट, और सही तरीके से चरण-दर-चरण करते हुए सही समय पर हमें परिणाम देती है, इसी को हम एल्गोरिथ्म कहते हैं।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में Algorithm :-
अब हम आते हैं अपने कंप्यूटर के एल्गोरिथ्म (Algorithm) पर तो जो भी व्यक्ति कंप्यूटर के साथ कुछ समय बिताया होगा वो कभी न कभी तो एल्गोरिथ्म का नाम सुना ही होगा। जब हमें कोई काम कंप्यूटर से करवाना होता है तो हम कंप्यूटर को उसी के भाषा में कोड लिखते हैं और वो कोड नियम के अनुसार बना होता है उसी नियम के आधार पर कंप्यूटर हमारा दिया हुआ काम करता है और हमें सही परिणाम देता है।
जैसे :- जोड़
इसके लिए कंप्यूटर पहले यूजर से दो अंक मागेगा, फिर वो पूछेगा की क्या करवाना है उस अंक का जैसे- जोड़ घटाव गुणा या फिर भाग, यूजर जो भी निर्देश उसको देंगे वो उस अनुसार परिणाम दे देगा चाहे वो जोड़ हो, घटाव हो, गुणा हो या फिर भाग। जोड़ और उसके परिणाम के बीच जो एक नियम बना हुआ है जिसको चरण-दर-चरण मानकर ही हमें परिणाम प्राप्त होगा उसे ही हम एल्गोरिथ्म कहते हैं।

CONCLUSION :-
एल्गोरिथ्म (Algorithm) हमारे समस्याओं को हल करने के लिए एक नुस्खें का काम करती है, जिसके नियम को हमें चरण-दर-चरण मानना होता है और उसके बाद हमें हमारे समस्याओं का समाधान मिलता है। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एल्गोरिथ्म में भी कंप्यूटर यूजर अपने भाषा (कोडिंग) में इनपुट लेती है और कोडिंग इनपुट के आधार पर आउटपुट देती है।






Leave a Reply